प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते चुनावों में अपनी महती भूमिका निभाने वाले पेटरवार प्रखंड के हद में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दस पंचायत एवं गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 13 पंचायत के 119 बीएलओ तथा 12 पर्यवेक्षकों को 10 जनवरी को सम्मानित किया गया। पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रशस्ति-पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आमंत्रित मंचासिन अतिथियों में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, अंचलाधिकारी पेटरवार अशोक कुमार राम, बीडीओ संतोष कुमार महतो सहित कार्यालय प्रधान गुलाम रसूल, कल्याण पदाधिकारी एस. दोराई, चर्गी मुखिया रानी मुर्मू आदि मंचासिन थे। मंच संचालन अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम कर रहे थे। उपस्थित सभी बीएलओ (आंगनबाड़ी सेविका) एवं पर्यवेक्षकों को क्रमवार आगंतुक अतिथियों के हाथो सम्मानित किया गया। जिससे सभी बीएलओ काफी हर्षित दिखे।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में सभी बीएलओ तथा पर्यवेक्षकों की गत चुनाव में किए गए सेवा भावना एवं कार्य में पारदर्शिता की भूरी-भूरी प्रसंशा की।कार्यक्रम समापन की घोषणा बीडीओ संतोष कुमार महतो ने की।
70 total views, 70 views today