फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaruri police station) के हद में टांडबालीडीह पंचायत स्थित पंचायत भवन से होते हुए पीडब्ल्यूडी पुरानी सड़क मार्ग में चेक नाका लगाकर, गाड़ियों से अवैध वसुली का मामला प्रकाश में आया है। जिसके मद्देनजर असामाजिक तत्वों द्वारा अंधेरे का लाभ उठाते हुए रात में अवैध टैक्स वसुली का धंधा तेज हो जाता है। टोल प्लाजा प्रबंधन के इशारे पर धंधा करने की पहल की जाने की बात ग्रामीण कर रहे हैं।
बताया जाता है कि टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से एवं एन एच आई द्बारा फोर लेन रोड के दोनों किनारे पोल खुट्टा गाड़ कर खराब लाईट लगा दिया गया है। लाईट खुट्टा केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। टोल प्लाजा गेट से सड़क के दोनों ही ओर तीन सौ मीटर तक रात में अंधेरा ही अंधेरा छाया रहता है, जिस कारण प्रति दिन फोर लेन स्थित उक्त गेट के चौराहे पर दु:खद घटना घटित होता रहता है। इसका लाभ उठाते हुए पी डब्ल्यू डी पुराने रोड पर रात्रि में अवैध रुपये की वशुली के अवैध कारोबार भी जारी है। स्थानीय लोगों के द्बारा सड़क के किनारे लगे पोल में बंद लाईट को चालू कराने की मांग उपायुक्त बोकारो से की है। दूर्रघटना संभावित क्षेत्र में लाईट की व्यवस्था शीघ्र नहीं किये जाने के बाद ग्रामीण टोल प्लाजा प्रबंधन के विरोध में सड़क पर जाम सहित आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
243 total views, 2 views today