ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए 5 फरवरी को आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दोनों ही कक्षा के छात्र-छात्रा उत्साह पूर्वक शामिल हुए।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा एवं संस्कृत शिक्षक द्रविण कुमार कर के निर्देशन में समस्त छात्र-छात्राओं ने हवन किया। तत्पश्चात् सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना कर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएँ तथा शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। बारहवीं के छात्र कृष यादव एवं छात्रा काजल कुमारी क्रमशः मिस्टर एवं मिस फेयरवेल रहे। कार्यक्रम के समापन पर हलधर महतो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
222 total views, 1 views today