विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास कर उसे प्राप्त करे-प्राचार्य
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल धोरी में 15 फरवरी को कक्षा द्वादश वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वचन समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित आशीर्वचन समारोह में सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक महा हवन आयोजित किया गया।
तत्पश्चात ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर परीक्षार्थियों के उन्नत भविष्य के लिए मंगलकामना की गई। वैदिक रीति रिवाज से प्राचार्य ने विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर एवं तिलक लगाकर आगामी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। वर्ग शिक्षकों तथा सभी विषयों के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी बातें बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया ।
इस अवसर पर डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को अपने संदेश में कठिन परिश्रम एवं शिक्षको द्वारा दिए गए शिक्षा को आत्मसात करने का आह्वान किया। प्राचार्य ने कहा कि डीएवी के विद्यार्थी संस्कारी होते हैं। जीवन में कुछ भी करने या बनने से पहले एक अच्छा, संवेदनशील तथा ईमानदार व्यक्ति बनना आवश्यक है।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कर्त्तव्य पथ पर पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों से उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास व परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के संचालन शिक्षक अशोक पाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एल के पाल, मुकेश कुमार, डॉ शिवेंद्र कुमार, सुशांत पांडेय, ब्रजेश कुमार, संस्कार, अभिषेक कुमार, टी पी झा, एस बी सिंह, श्वेता कुमारी, एस के शर्मा, राकेश कुमार, डॉ आर सी झा, एस सी शुक्ला सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका तथा शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
149 total views, 1 views today