प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट ग्राम पंचायत (Tenu ghat Garam Panchayat) की मुखिया रेखा सिन्हा के द्वारा 24 जनवरी को क्षेत्र के असहाय एवं गरीब लोगों के बीच सरकार (Government) द्वारा प्रदत कंबल का वितरण (Distribution of blanket) किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड से आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों की मुश्किले बढ़ गई है। उनका घर से निकल दुस्वार हो गया है।
ऐसे में उनके जान की रक्षा व् ठंढ से बचाना उनका नैतिक दायित्व है। इसलिये वे सरकार द्वारा प्रदत्त कंबल का वितरण कर रही हैं। इस मौके पर बंबी सिंहा, गोपाली सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
236 total views, 2 views today