धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में ग्राम पंचायत गैड़ा के बसरिया चौक पर 4 जनवरी को बसरिया, चकचुको, सबलाडीह, किरतोडीह गांव के गरीब, असहाय, बुजुर्गों, दिव्यागों एवं विधवा माता एवं बहनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित (P थे।
जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में क्षेत्र में बढ़ती ठंड से बचाव के लिए लगभग 200 कम्बल वितरण का कार्य स्थानीय मुखिया गैड़ा पंचायत आशा देवी, हजारीबाग झामुमो (Hazaribag JMM) जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव एवं पंचायत समिति सदस्य गोपी प्रसाद के द्वारा किया गया।
मौके पर मुखिया आशा देवी ने कहा कि वे अपने पंचायत की हर जनसमस्याओं को हल करने का हर संभव निरन्तर प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि अप सबों के बीच कार्य करने से मुझे काफी खुशी मिलती है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से गिरधारी यादव, सोबरन महतो, खिरोधर महतो, टेकलाल महतो, सीताराम राम महतो, केशु दास, कारूलाल महतो, सुदेश दास, वकील महतो, शंकर महतो, मंटू दास, भोला महतो, डेना टुडु समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
544 total views, 1 views today