बढ़ती ठंड में बुजुर्गों एवं गरीबों के बीच कंबल का वितरण

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच ने बुजुर्गों एवं गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
बढ़ती ठंड को देखते हुए गोमियां प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र अईयर गांव में 19 जनवरी को क्षेत्र के 20 जरुरतमंद बुजुर्गों एवं गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी शांति हांसदा एवं आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के सचिव अनिल कुमार हांसदा (Secretary Anil kumar hansda)  ने कहा कि आदिवासी समुदाय आज भी जरूरत की चीजों के लिए गरीबी के कारण जूझ रहे हैं। इनकी मदद करना ही सच्ची सेवा है। इस क्षेत्र में अधिकार मंच काफी लंबे समय से कार्यरत है और आगे भी इनके बीच कार्य करते रहेंगे। इस तरह का सेवा कार्य करने से समाज में एक प्रेरणा होगी और लोग बढ़-चढ़कर आगे आकर इस तरह का कार्य करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि जब पूरा देश लॉकडाउन से गुजर रहा था। यह क्षेत्र भी अछूता नहीं था। ऐसे वक्त में भी मंच इन सबों के बीच सूखा अनाज वितरण करने का कार्य किया। मौके पर रामेश्वर सोरेन, कमरुद्दीन अंसारी, शोभा राम मांझी, अकबर अंसारी, सोना राम मांझी, निलेश हांसदा आदि उपस्थित थे।

 

 300 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *