प्रशासन ने ठंड से बचने का किया अपील
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) (डीसी) कुलदीप चौधरी के निर्देश पर 22 नवंबर को जिले के सभी प्रखंडों में गरीब जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस क्रम में जिला के हद में चास, चंदनकियारी, कसमार, जरीडीह, बेरमो, चंद्रपुरा, गोमियां, नावाडीह एवं पेटरवार में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों, रैन बसेरा में गुजर-बसर कर रहे गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित पदाधिकारी एवं समाजसेवको ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिलावासियों को ठंड से बचने की अपील की है। आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। इसलिए सभी को अपना ध्यान रखने की सलाह दी गयी।
उल्लेखनीय हो कि, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। इसे लेकर जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में भी क्रमवार कंबल वितरण किया जा रहा है।
167 total views, 1 views today