एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के काण्ड्रा में 4 अगस्त को मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लाठी खेल प्रतियोगिता स्टबन मुस्लिम मोहल्ला स्थित अखाड़ा में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त लाठी खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर झारखंड आन्दोलकारी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव राजदेव महथा, काण्ड्रा पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र पांडेय एवं बोकारो जिला कांग्रेस महासचिव बिभुति पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर मो. खलिल अंसारी ने किया।
लाठी प्रतियोगिता में सीमाबाद की रहमत नगर टीम, मगनपुर की यादें हुसैन टीम एवं काण्ड्रा की मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी टीम के दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए उपस्थित जनसमूह को आश्चर्य चकित कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड अलग राज्य आन्दोलनकारी माहथा ने प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित हजारों रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में सभी हिन्दू, मुस्लिम पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर हिन्दू -मुस्लिम के बीच भाई-चारे की एकता का परिचय दिया हैं। यह आज हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिशाल है।
उन्होंने कहा कि वर्षों से हम भाई -चारे के साथ रहते हुए,गांव को विकसित करना चाहते हैं। हम दोनों समुदाय के पर्व-त्योहारों को सद्भावना के साथ मनाते आ रहे हैं। इसे आगे भी मनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक-दूसरे के दुःख-सुख के साथी रहें हैं और सदा रहेंगे। तब ही हमारा गांव का विकास हो सकता है।
आज के प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमजीएम काॅलेज बिजुलिया के सचिव प्रो. ऐनुल अंसारी, आजसू नेता इमामुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू, अहमद अंसारी, आवेदिन अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, शहिद अंसारी, शेरा, कमाल अंसारी, उत्तम प्रमाणिक, महेन्द्र पांडेय, मधुसूदन पांडेय, आदि।
बिक्रम महतो, जयदेव प्रमाणिक, बनमाली प्रमाणिक, कुर्बान अंसारी, आलम अंसारी, धनंजय प्रमाणिक, सलीम अंसारी, मुकेश महतो, फरीद अंसारी, मिथलेश प्रमाणिक, बबलु अंसारी सहित हजारों की संख्या में हिन्दु -मुस्लिम महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today