प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। चहल्लुम (चलीसा) के मौके पर 7 सितंबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी ग्राम में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लाठी खेल देखने बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाकों के रहिवासी उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चलकरी ग्राम के अखाड़ा मैदान में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सौजन्य से कौमी एकता लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में जिला व बाहर के मंजे हुए खिलाड़ियों की टीम शरीक हुए। स्टार ऑफ केजीएन लेंबोडीह, मासूम क्लब मधुनाया, हुसैनिया फोर्स नर्रा आदि के प्रतिभागी मुख्य रूप से शामिल थे। प्रतियोगिता को देखने के लिए मुहल्ले के रहिवासियों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
इस अवसर पर कमिटी की ओर से अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।आमंत्रित प्रतिनिधियों में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, स्थानीय पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर, पंसस इंद्रजीत मंडल, समाजसेवी अनिल अग्रवाल, विस्थापित नेता काशीनाथ केवट, मनोहर नायक, मो. इकराम आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजनकर्ता सदर समीर आलम, सचिव मो. गुलाम हैदर, मो. शेखर, लाइसेंसधारी मो. महबूब, मो. आजाद, मास्टर मुज्तबा, गुलाम दस्तगीर, मो. जफिरुद्दीन, मो. जाकिर आदि सक्रिय रहे।
194 total views, 1 views today