प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी स्थित बिजली घर में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत बीके सिंह 29 अप्रैल को 34 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए। सिंह की सेवानिवृत्ति पर बिजली घर के स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल (General manager MK Agrawal) ने कहा कि अभियंता सिंह ने पुरी ईमानदारी के साथ कंपनी को अपनी सेवा दी है। यहां जीएम अग्रवाल सहित एसडीओसीएम (SDOCM) कल्याणी के पीओ कुमार सौरभ, एसओपी प्रतुल कुमार, आदि।
एसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, रणवीर सिंह, साकेत कुमार, शिवाजीत, मघूरंजन कुमार, सहायक अभियंता अचिन अघिकारी, अभिजीत दत्ता, फोरमैन मोहन नारंग, जितेंद्र ठाकुर आदि ने बीके सिंह का स्वागत कर उन्हें शाल और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
बीके सिंह ने सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी देने के लिए स्टाफ का आभार जताया और सेवाकाल के समय को साझा किया। उपस्थित गणमान्य जनों ने सिंह के सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सिंह की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साथ हीं विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। मौके पर यूनियन नेता विकास सिंह, जवाहरलाल यादव, धीरज पांडेय, संतन मिश्रा, राजू भूखिया, मुन्ना सिंह, अमरेंद्र सिंह, निर्मल नायक, बबलू पांडेय आदि उपस्थित थे।
321 total views, 1 views today