एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो निवासी बीके प्रसाद सोनी (BK Prasad Soni) को इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। सोनी वर्तमान में मासिक पत्रिका लोक प्रसंग से जुड़े हैं। सोनी के राष्ट्रीय सचिव बनने पर बेरमो बोकारो सहित राज्य के दर्जनों कलमकारों ने हर्ष वयक्त किया है।
ज्ञात हो कि बीते माह 31 जनवरी को फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कृष्ण थंब ने पत्र जारी कर सोनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया। इसे लेकर युद्ध चक्र के पूर्व प्रबंध संपादक संपादक राधाकृष्ण विश्वकर्मा उदभ्रांत, चन्द्रिका मार्तण्ड, सत्येंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह सुमन, अजय सिंह, झारखंड विधानसभा के जनसंपर्क अधिकारी मो.गुलाम सरफराज, राजभवन के पीआरओ कांति सिंह, सीसीएल के पीआरओ अनुपम राणा, जगत प्रहरी के झारखंड-बिहार प्रभारी एसपी सक्सेना, बृजभूषण द्विवेदी,ऋषिकेश नारायण पोद्दार, नंदलाल सिंह, सुभाष ठाकुर, आइजेएफ अध्यक्ष वीके थंब, महामंत्री जी शांताराम, शैलेन्द्र झा, अनीश लाल, अंशीका ओझा, रंजीत सिंह, अमर मिश्रा, अमीत सिंह आदि ने हर्ष वयक्त किया है।
467 total views, 1 views today