पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा ब्लॉक के सेरेंडा ग्राम पंचायत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। यहां बीजेपी की ओर से धरना, प्रदर्शन देखने को मिला।
बताया जाता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से रहिवासियों की समस्याओं से अवगत कराने की वजह से स्थानीय पंचायत के सरपंच और पंचायत समिति सदस्य चीढ़ते जा रहे हैं।
इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं सेरेंडा पंचायत तक नहीं पहुंच पाने को लेकर भाजपा आंदोलन कर रही है। आंदोलनकारियों ने विधवा भत्ता, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना और विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा कि सेरेन्डा सरपंच एक अजनबी है जो रहिवासियों से संवाद करना नहीं चाहती।
कर्मचारी सही समय पर कार्यालय नहीं आते हैं। कहा गया कि पंचायत का चुनाव हुए लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक सरपंच व् पंसस संबंधित ब्लॉक से कोई भी विकास कार्य नहीं करा सके हैं, जबकि वे निर्विरोध चुनाव जीत कर आइ हैं। स्थानीय रहिवासियों को काफी उम्मीद थी कि पढ़ी लिखी होने के नाते पंचायत का जबरदस्त विकास होगा, लेकिन नतीजा वही पुराना।
सेरेंडा अंचल के कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि दोबारा चुनाव कराया जाए। कहा गया कि किसी तरह समिति सदस्य बातचीत में व्यवहार नहीं रख रहे हैं। पंचायत का कोई सुधार कार्य नहीं हो पा रहे हैं। धरना, प्रदर्शन का नेतृत्व बड़बिल के पूर्व मेयर दिलीप मिश्रा ने किया।
123 total views, 1 views today