एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आगामी लोकसभा व् विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपाईयों द्वारा जगह जगह बैठक आयोजित किया जा रहा है।
इसे लेकर 27 अगस्त को भाजयुमो फुसरो मंडल महामंत्री प्रशांत कुमार सिंह के जवाहर नगर स्थित आवास मे बूथ संख्या 84 और 85 की मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम का समीक्षा बैठक की गई।
इस अवसर पर मोर्चा के महामंत्री टुनटुन तिवारी ने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके राजनीतिक प्रयासों में नए संकल्प और ताकत प्रदान कर सशक्त बनाना है।
आगामी 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उन्हें तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प, एक नई शक्ति देने वाला है। बैठक में कार्यक्रम प्रभारी नवल किशोर सिंह, मंत्री मनोज कुमार चंद्रवंशी, प्रशांत कुमार सिंह, मदन वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today