प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के रजिस्ट्री बाजार गांधी चौक स्थित भाजपा कार्यालय में 26 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।
आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबू वीरकुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया। उनकी वीरता और बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का जन्म सन् 1777 में बिहार प्रांत के भोजपुर जिले में हुआ था। बचपन से ही वे युद्ध कला में पारंगत थे। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि 80 वर्ष के उम्र में भी कई मोर्चो पर उन्होंने अंग्रेजो को मात दी। प्रदेश भाजयुमो नेता डॉ आशुतोष ने कहा कि वीरकुंवर सिंह की वीरता और बलिदान आज की युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनकी देश सेवा की भावना को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के राष्ट्र प्रेमियों के प्रेरणा स्रोत थे और आज भी हैं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना राजपाट, जीवन एवं सम्मान तक त्याग दिया।
मौके पर सुनील दुबे, धनंजय सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार राज, सतेन्द्र नारायण सिंह, ज्ञानसागर सिंह, राजेश सिंह सोलंकी, विभा देवी, अनीता देवी, संजीव कुमार सिंह, सूर्याप्रकाश सिंह मुन्ना, हर्षवर्धन, अभय सिंह, सौरभ सिंह सोलंकी, दिव्यांशु गौतम, यशवंत कुमार, छोटन सिंह चन्द्रवंशी, कृष्णानंद सिंह, रमन कुमार, मिथिलेश्वर सिंह, अंकित यादव सहित दर्जनों की संख्या में रहिवासी कार्यक्रम मे शामिल हुये।
46 total views, 46 views today