एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Doctor shayama Prasad Mukharji) के 68वां शहादत दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के विभिन्न मुख्य जगहों पर 23 जून को भाजपायीयों ने डॉ मुखर्जी का पुण्यतिथि मनाया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बोकारो जिला के हद में भारतीय जनता पार्टी साड़म मंडल के अंतर्गत सभी पंचायतों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। साड़म मंडल का मुख्य कार्यक्रम स्वांग अतिथि गृह में आयोजित किया गया। साथ ही इस अवसर पर दर्जनों वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव शंकर दुबे ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साड़म मंडल के प्रभारी रामजी प्रसाद उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के नेता विजयानंद प्रसाद, चंदना डे, डॉ सुरेंद्र राज, जितेंद्र त्रिपाठी, विनोद यादव, घनश्याम डे, संदीप प्रसाद, युवा मोर्चा के कृष्ण दयाल सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
450 total views, 1 views today