प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। राज्य सरकार का 40 महीना का शासन कुशासन रहा है। यह सरकार बेरोजगारों के दिलों पर आघात करने वाली और रोजगार छीनने वाली सरकार है।
उक्त बातें भाजपा फुसरो मंडल महामंत्री टुनटून तिवारी ने 10 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कही। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार विकास नहीं बल्कि विनाशयुक्त सरकार हैं। इसलिए बीजेपी ने तय किया हैं कि 11अप्रैल को झारखंड की जनता सड़कों पर उतर कर, बीजेपी के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन करेंगे और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
टुनटुन तिवारी ने कहा कि दरअसल भाजपा 11 अप्रैल को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के विरोध में रांची स्थित सचिवालय का घेराव करेगी।
147 total views, 1 views today