धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सभागार भवन में 24 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल की बैठक की गई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार तथा संचालन महामंत्री गुरु प्रसाद साव ने की।
आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान बतौर प्रभारी नीरज कुमार झा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत भिन्न-भिन्न कार्यक्रमो में आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस पूरे हर्षोल्लास से पंचायत के सभी बूथों में मनाना है।
उन्होंने कहा कि पीएम की कही बातें जैसे हर एक अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुचाने के संकल्प को पूरा करना है को हम सभी को मिलकर पुरा करना है। इस अवसर पर महीने के अंतिम रविवार को पीएम मोदी के मन की बात को सुनकर सभी को उनके द्वारा कही बातों से अवगत कराना है।
बैठक की समाप्ति से पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल ने कहा कि पंडित दीनदयाल के जन्मदिवस को पूरा पश्चिमी मंडल यादगार रूप में मनाएगा। मौके पर विधानसभा संयोजक रवि साहू, आशीष साहू, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, उपाध्यक्ष महादेव मंडल, पिंकी देवी, आदि।
जीवन सोनी, महेंद्र राम, संतोष कुमार महतो, गायत्री देवी, मंजू देवी, सुखदेव मंडल, मोहन रजक, सिकन्दर कुमार मंडल, विनोद कुमार गुप्ता, टेकलाल राम, सुरेश कुमार दास, सुरेश राम समेत बड़ीसंख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
228 total views, 1 views today