प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बेहतर व्यवस्था के लिए सेल प्रबंधन का आभार जताया
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (संकाय एवं प्रशासन) राजन कुमार से 20 नवंबर को उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। उन्होंने अधिशासी निदेशक से मिल कर सेल प्रबंधन द्वारा छठ घाट पर बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास के लिए आभार जताया। साथ हीं उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस बावत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित ने बताया कि इस बार छठ महापर्व के प्रति बोकारो इस्पात प्रबंधन की संवेदनशीलता सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की अपेक्षा प्रबंधन ने इस बार छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया। इसको लेकर नागरिकों में सेल प्रबंधन के प्रति संतोष का भाव है।
कहा कि घाटों पर छठ व्रतियों के कपड़ा बदलने के लिए पर्याप्त चेंजींग रूम की व्यवस्था रहने से व्रतियों को हर वर्ष की तरह असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। बिजली, जलाशयों में पानी का स्तर और स्वच्छता भी बेहतर रहा। अन्य घाटों के लिए छाई उपलब्ध कराने से अन्य क्षेत्रों के रहिवासियों को भी घाट बनाने में सुविधा हुई।
अधिशासी निदेशक से भेंट में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित ने बोकारो शहर की स्वच्छता के लिए नई एजेंसी को बहाल करने से इस काम में आई शिथिलता को प्रबंधन से यथाशीघ्र और दुरुस्त करने के साथ-साथ स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य नागरिक सुविधाओं में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी करने की भी मांग की।
138 total views, 2 views today