प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाजपा बेरमो विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण नायक के नेतृत्व में 20 मई पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मंडल के अंंगवाली उत्तरी, अंगवाली दक्षिणी, मायापुर, चांपी, चलकरी आदि पंचायतों का दौरा किया। दौरे के क्रम में गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण नायक, मंडल प्रभारी सुभाष महतो, सह संयोजक शंकर रजक, मंडल अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने घर घर जाकर मतदाताओं से मिले और उन्हें पीएम मोदी द्वारा किए गये महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुये उनसे देशहित में एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देकर पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के क्रम में उपरोक्त के अलावा हिमाचल मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, संजय कपरदार, गोपाल कमार, लक्ष्मण रविदास, भोला राज, विजय रजवार, सविता देवी, हरेंद्र मंडल, राजकुमार ठाकुर, बिनोद केवट, रामदेव केवट, रुद्रेश्वर शर्मा, हीरालाल केवट, कार्तिक रविदास, मुन्ना रजवार, रॉकी कमार, अरविंद किस्कू, सोहन करमाली, धनेश्वर करमाली, मनोज ठाकुर, श्रवण टुडू आदि शामिल थे।
281 total views, 1 views today