प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक प्रदेश कार्यालय मुंबई में आयोजित की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष माननीय चन्द्रशेखर बावनकुले एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव रमेश केनेकर एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मंच पर एजाज भाई देशमुख अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव अतीक खान एवं जुनेद भाई खान आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष माननीय इदरीस मुल्तानी का क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर की ओर से अभिनंदन किया गया। बावनकुले ने नई कार्यकारिणी के गठन के संबंध में कुछ निर्देश और मार्गदर्शन दिए। पिंपरी चिंचवड़ शहर की ओर से क्षेत्रीय सचिव जमीर भाई मुल्ला ने नए अध्यक्ष इदरीश मुल्तानी का सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्याक मोर्चा के सचिव मोहम्मद हुसैन खान ने बैठक का स्वागत करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन पर सभी को बधाई दी।
275 total views, 1 views today