एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन पुरे बोकारो जिला में 31 अगस्त को मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा बोकारो महानगर मंडल अध्यक्ष ममता गोस्वामी ने अनोखे अंदाज में रक्षा बंधन मनाकर एक मिशाल कायम की है।
जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को बोकारो महानगर बोकारो जेनरल अस्पताल के पास ऑटो चालक, डिलीवरी बॉय तथा रिक्शा चालको को बोकारो नगर मंडल अध्यक्ष ममता गोस्वामी के साथ दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी अर्चना सिंह, कुमकुम राय, प्रेम, पूनम, रिंकी सहित दर्जनों महिला मोर्चा की बहनों ने स्नेह यात्रा कार्यक्रम के तहत रक्षा सूत्र बांधा। इसे लेकर महानगर अध्यक्ष के इस प्रयास की क्षेत्र में खास चर्चा है।
437 total views, 1 views today