एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर 12 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय मे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह के पूर्व सांसद शामिल हुए। बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
बैठक के दौरान 13 से 15 अगस्त तक होने वाले घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मंडल स्तर पर हर-घर तिरंगा लगाने के लिए जन जागरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आजादी के 76 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में डीपी के तौर पर तिरंगा लगाने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने सभी देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है।
बैठक में पूर्व सांसद के अलावा वरीय भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह, महिला मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, वरिष्ठ नेता संत सिंह, देवीदास, दिनेश यादव, रमेश स्वर्णकार, जितेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह यादव, मदन गुप्ता, रामचंद्र महतो, शिवलाल रविदास, प्रशांत कुमार सिंह, सूरज सिंह, चंदन राम, देव नारायण महतो, मनोज कुमार, नवल किशोर सिंह, अमित कुमार, मनोज रवानी के अलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
126 total views, 1 views today