राणा भामा सम्मलेन की तैयारी को लेकर सोनपुर में भाजपा की बैठक

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आगामी 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन किया गया है।

आयोजित राणा भामा सम्मलेन में भाग लेने के लिए सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है।इसके लिए जगह -जगह तैयारी चल रही है।
उक्त सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय सोनपुर में नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू की अध्यक्षता में 7 मई को एक बैठक की गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सोनपुर के पूर्व भाजपा विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि पटना के बापू सभागार में 9 मई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा से जुड़े तमाम साथियों को आना है। पूर्व विधायक ने कहा कि जब वीर महाराणा प्रताप को युद्ध के दौरान वस्तुओं की कमी हो गयी थी तो भामा शाह ने अपना खजाना खोल दिया था। महाराणा प्रताप पर भामा शाह का यह बहुत बड़ा कर्ज रह गया था, इसलिए इस कार्यक्रम को राणा भामा सम्मलेन करके भामा शाह का कर्ज उतारना है और उन्हें सम्मानित करना है।

भारतीय सेना द्वारा 6-7 मई की अर्धरात्रि पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूर्व विधायक ने कहा कि भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे ध्वस्त कर अपनी मां – बहनों के सिंदूर का बदला लिया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना को हम सभी देशवासी इसके लिए साधुवाद देते हैं।

भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू ने कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के एफ 16 विमान मार गिराने पर कहा कि अभी तो यह झांकी है, पूरे पाकिस्तान को बर्बाद करना बाकी है। मौके पर भाजपा जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह, सदर पूर्वी अध्यक्ष आदित्य कुमार छोटु, सुबोध कुमार सिंह, सुनील दुबे, संजीव कुमार सिंह, महेश कुमार, सतेन्द्र नारायण सिंह, शिव बचन सिंह, शशिभूषण कुमार सिंह, ज्ञानसागर सिंह, उमाशंकर सिंह, बिपिन कुमार सिंह, राजीव मुनमुन, राजेश कुमार राज, राहुल कुमार हर्षवर्धन, अलोक कुमार सिंह, सूर्याप्रकाश सिंह मुन्ना, अश्वनि कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

 53 total views,  53 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *