एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा (BJP) फुसरो मंडल मंत्री टुनटुन तिवारी के पुत्र लला का 8वां जन्मदिन बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में न्यू रोड फुसरो स्थित शिकागो पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर जय प्रकाश चौहान टीम द्वारा आर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया गया।
लला के जन्मदिन के अवसर पर आर्केस्ट्रा टीम (Orchestral team) के महिला गायिका बेबी रेखा ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। उपस्थित रहिवासियों ने लला के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना किया।
जन्मदिन समारोह में समाजसेवी बिजय तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश सिंह, व्यवसायी पिंटू सिंह, मिथिलेश सिंह, टिकू तिवारी, संतोष ओझा, बबलू तिवारी, बबीता देवी, टुकू, मिठी, मिली, माही, आरती, अमन, बिनोद तिवारी आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
218 total views, 1 views today