प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से ढोरी एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल (General Manager Manoj Kumar Agrawal) को वार्षिक कोल मिनिस्ट्री अवार्ड मिलने पर 31 अगस्त को भाजपा नेताओ ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
बताते चले कि कोल इंडिया (Coal India) के विभिन्न कंपनियों के मझौले क्षेत्र की श्रेणी में सीसीएल ढोरी एरिया का स्थान रहा है। कोयला मंत्री के द्वारा अवार्ड एवं पुरस्कार के रूप मे ढोरी महाप्रबंधक को 5 लाख नगद के साथ सम्मानित किया गया। भाजपा नेताओ ने महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल को अंग वस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने ढोरी एरिया को मिले अवार्ड के लिए सीसीएल के सीएमडी, क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन नेताओं, विस्थापितों, स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों के अलावा एरिया जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नई प्लानिंग से काम होगा तथा एरिया उत्पादन के मामले में और भी बेहतर करेगा।
जीएम ने कहा कि गिरिडीह, कबरीबाद, पिछरी, अंगवाली, अंबाकोचा कोलियरी से कोयला उत्पादन शुरू कराने का प्रक्रिया चल रही है। एएडीओसीएम परियोजना में शीघ्र हाईवॉल माइनिंग शुरू होगी। फिलहाल सीसीएल के किसी भी माइंस में हाईवॉल माइनिंग नहीं है। हाईवॉल माइनिंग के स्थान पर करीब 35 लाख टन कोयला मिलने की संभावना है।
जीएम को सम्मानित करने वालों में भाजपा बोकारो जिला मंत्री विक्रम पांडेय, फुसरो नगर मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, मंत्री टुनटुन तिवारी, मृत्युंजय पांडेय आदि शामिल थे।
143 total views, 1 views today