पीएम मोदी की नीतियों से हो रहा गाँवों का विकास-कुमार अमित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने पार्टी के गाँव चलो अभियान और लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत 4 मार्च को बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के पिण्ड्राजोरा गांव में केन्द्रीय योजना के लाभार्थियों से सम्पर्क किया। इस दौरान भाजपा नेता कुमार अमित ने उक्त गांव के घर-घर जाकर रहिवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ-साथ केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अमित ने ग्रामवासी तथा लाभार्थियों से उनके परिवार को किन किन योजना का लाभ मिला है, यह भी जानकारी ली। साथ हीं मोदी सरकार के समर्थन में रहिवासियों से मिस्ड कॉल भी करवायी। उन्होंने लाभार्थियों के दरवाज़ों पर पार्टी का स्टिकर भी चिपकाया।
लाभार्थियों ने भाजपा नेता को इन योजनाओं की विशेषता के साथ-साथ योजना को और सरल बनाने सम्बंधित अनेक सुझाव भी दिया। भाजपा नेता अमित ने ग्रामीण लाभार्थियों को कहा कि प्रधानमंत्री के नीतियों और कार्यों के कारण आज गांव के रहिवासियों का जीवन पहले से सरल हुआ है। इन नीतियों के कारण हीं आगामी वर्षों में भारत विकसित गाँवों का देश बनेगा।
उन्होंने गांव की अन्य समस्याओं को भी जाना और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विकास पांडेय, चन्द्रशेखर महतो, भजोहरि महतो, मुनेश्वर दास, लालबाबू, चन्द्रशेखर, चंदन आदि उपस्थित थे।
126 total views, 1 views today