बेरमो में बिजली तारों की ऊँचाई 22 फ़ीट एवं कवर्ड तार लगाने की माँग
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के मुस्लिम बहुल खेतको पंचायत में मुहर्रम के दिन घटी घटना मे मृतक परिवार के परिजनों से मुलाक़ात कर गहरी संवेदना व्यक्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं बेरमो का बेटा हूँ। यहां के तमाम रहिवासी मेरे परिवार की तरह हैं। मरने वालों में इनामुल रब मेरे लिए भाई के समान थे। सिंह ने कहा कि मृतक इनामुल रब के पुत्र सदब रजा की पढ़ाई में कहीं बाधा नहीं आने दूंगा। उन्होंने सदब को डीएवी कथारा मे दसवी क्लास मे पढ़ाई के लिए फीस जमा करने की बात कही।
जिला प्रशासन तथा विद्युत विभाग से उन्होंने खेतको सहित पूरे बेरमो विधानसभा क्षेत्र मे बिजली तारों की ऊँचाई कम से कम 22 फ़ीट करने एवं नंगी तारो को हटाकर कवर्ड तार लगाने की माँग की।
मौके पर फुसरो मंडल एससी मोर्चा अध्यक्ष चंदन राम, पेटरवार प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष सनी कुमार ठाकुर सहित सहादत अंसारी, मो. यासीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, वजीर हुसैन, मदन नायक, लक्ष्मण नायक, वासुदेव नायक, हुलास नायक, मो. मासूम रजा, मो. शाहिद रजा, नजीर अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
214 total views, 3 views today