एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम राम ने बोकारो जिला के हद में सीसीएल कसारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी को पत्र भेजकर विभिन्न मांगों की पूर्ति की अपील की है।
इसे लेकर भाजपा नेता राम ने 23 जनवरी को कहा कि जारंगडीह कोलियरी बचाव अभियान के तहत उन्होंने स्थानीय परियोजना पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया हैं। पीओ को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि खदान विस्तारीकरण में मशीनों एवं श्रम बल का उपयोग सही ढंग से किया जाए।
खुली खदान विस्तारीकरण के लिए टाटा ब्लॉक कॉलोनी का अन्यत्र सुविधा देकर पुनर्वास किया जाए। यहां के अस्पताल को पूर्व की भांति चालू कर अस्पताल में जेनरल फिजिशियन की व्यवस्था किया जाए। बाबू क्वार्टर कॉलोनी में बिजली, पानी की समस्या का समाधान यथासीघ्र किया जाए।
स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को सीएसआर योजना का लाभ, प्रशिक्षण, यंत्र एवं नियोजन सुनिश्चित किया जाए। यहां की सड़को पर फैल रहे प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए। छात्रों के लिए जर्जर स्कूल बस को हटाकर नया स्कूल बस दिया जाए।
कोलियरी में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कामगारों पर अंकुश लगाते हुए अनुचित लाभ पर रोक लगाई जाए। सेवानिवृत्त कर्मी का भविष्य निधि, ग्रेच्युटी के अलावा मेडिकल कार्ड सेवानिवृत्ति के एक माह के भीतर दिया जाए। सेवा निवृत कर्मियों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था किया जाए आदि मांग शामिल है।
उन्होंने कहा कि उक्त मांगों पर विचार करते हुए सहानुभूतिपूर्ण समाधान किया जाए, अन्यथा विवश होकर भाजपा जारंगडीह पंचायत शाखा एवं बेरमो प्रखंड कमेटी बाध्य होकर स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ धरना, प्रदर्शन, घेराव तथा ऑफिस जाम कार्यक्रम चलाने को विवश होगी, जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।
पत्र की प्रति उन्होंने अंचलाधिकारी बेरमो, भाजपा जिलाध्यक्ष बोकारो, प्रखंड अध्यक्ष बेरमो, महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र तथा थाना प्रभारी बोकारो थर्मल को प्रेषित की है।
183 total views, 1 views today