प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बोकारो जैनामोड़ पथ पर बालिडीह पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में भाजपा नेता बाल-बाल बचे। घटना बीते 28 सितंबर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 28 सितंबर की देर रात्रि बोकारो जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य राम किंकर पांडेय बोकारो जाने के क्रम में बालीडीह पेट्रोल पंप के पास उनकी स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे वे घायल हो गए।
रात्रि में ही चास स्थित देवांश अस्पताल के मालिक अमित कुमार ने उन्हें खुद ले जाकर अस्पताल में इलाज कराया । बालीडीह पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले गया है। घटना की सूचना पाकर कई गणमान्य उनके घर पहुंच कर तथा जाननेवालो ने टेलीफोनिक माध्यम से उनसे बात किया।
पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने भी टेलिफोनिक माध्यम से उनका हालचाल जाना। फुसरो स्थित डबल स्टोरी करगली आवास पर उन्हें देखने भाजपा नेताओ का तांता लगा है।
मौके पर भाजपा फुसरो मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, दिनेश सिंह, भाजयूमो नेता वैभव चौरसिया, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, शंकर सिन्हा, सुमित सिंह, कौटिल्य महापरिवार के अनिल चंद्र झा और बसंत पाठक आदि ने उनके आवास पर जाकर कुशलक्षेम जाना।
246 total views, 1 views today