एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जीवन और मौत से जूझ रहे बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के जवाहर नगर रहिवासी बसंत वर्मा के लिए भाजपा नेता किसी अजूबा से कम नहीं है।
बताया जाता है कि बसंत वर्मा की अचानक तबियत ख़राब होने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ढ़ोरी केंद्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची रेफर कर दिया। भाजपा नेता सिंह ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर बेहतर इलाज के लिए राँची रवाना किया।
इस अवसर पर उपस्थित मजदूर नेता कुंज बिहारी प्रसाद, विकास सिंह, उज्जवल मुखर्जी व राजेश वर्मा, समासेवी प्रदीप रवानी आदि ने भाजपा नेता सिंह के इस नेक नियति की सराहना की।
112 total views, 1 views today