भाजपा नेता ने मृतकों के आश्रितो को 50 लाख मुआवज़ा देने की मांग सरकार से की
पूरे बेरमो की बिजली तारों की ऊँचाई 22 फ़ीट करने एवं कवर्ड तार लगाने की मांग की
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता एवं शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के मुस्लिम बहुल खेतको में मुहर्रम के दिन घटी घटना पर बोकारो जनरल अस्पताल पहुँच कर घायलों से मिलकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भाजपा नेता ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेरमो का बेटा हूं। यहां के रहिवासी मेरे परिवार की तरह हैं। ऐसे में कहीं न कहीं मरने वालों में आसिफ अंसारी, गुलाम हुसैन, साजिद अंसारी और इनामुल रब मेरे लिए भाई के समान थे। सिंह ने कहा कि मृतक इनामुल रब के दो छोटे बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) की पढ़ाई में कहीं बाधा नहीं आने दूंगा।
भाजपा नेता सिंह ने झारखंड के हेमंत सरकार से मांग किया कि चारों मृतक के आश्रित को बिजली विभाग में नियोजन दिया जाय और मुआवजा कम से कम 50-50 लाख दिया जाय। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा 2 लाख देने की घोषणा कर इन परिवारों का मजाक नहीं उड़ाया जाय।
कहीं न कहीं इस घटना के लिए बिजली विभाग एवं जनप्रतिनिधि दोषी है। साथ ही प्रशासनिक चूक की भी जांच होनी चाहिए। सिंह ने कहा कि बिजली के तार की उंचाई नियम के अनुसार कम से कम 22 फ़ीट पूरे बेरमो विधानसभा में कराया जाए।
149 total views, 1 views today