धर्मांतरण से दलित खो देंगे अपने आरक्षण का अधिकार- कुमार अमित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने 13 जुलाई को कालिन्दी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धाटन किया। भाजपा नेता अमित ने बोकारो के सेक्टर वन स्कूल मैदान में आयोजित टुर्नामेंट का उद्घाटन फुटबॉल को कीक मार कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुमार अमित ने आयोजकों, खिलाड़ियों और दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित समाज में खेल के क्षेत्र मे भी बहुत प्रतिभा है। ऐसे आयोजन से समाज मे छिपे प्रतिभा को भी अपना प्रदर्शन करने का मौक़ा मिलता है। उन्होंने कहा कि दलित समाज हर क्षेत्र में बेहतर प्रदशन कर रहा है पर रफ्तार बहुत धीमी है।
उन्होंने कहा कि इस समाज में कई भोली बहाली जनता बहकावे में आकर धर्मांतरण भी कर रहे हैं। यह समाज के लिए चिंता का विषय है क्योंकि धर्मांतरण करने से दलित श्रेणी के व्यक्ति को आरक्षण पाने का अधिकार समाप्त हो जाता है। इस बात को हर दलित को जानना चाहिए।
बताया जाता हैं कि उक्त टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम हिस्सा ले रही है जिसमें बोकारो के अलावे बंगाल की टीम भी शामिल है। इन टीमों के बीच दो दिनों में क्वाटर फ़ाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल सहित कुल सोलह मैच खेला जाएगा।
बताया जाता है कि टूर्नामेंट के प्रथम दिन आठ मैच खेला गया, जिसमें आठ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
इस अवसर पर आयोजक कृष्णा कालिन्दी, अमर कालिन्दी, जीतेन्द्र कालिन्दी, सुरज कालिन्दी, लालबाबू, छोटू, सजल रजवार, दीपू सिंह, नारू, संजय कालिन्दी, कुंदन कालिन्दी, रणजीत कालिन्दी, अजीत कालिन्दी आदि के अलावे बड़ी संख्या मे खिलाड़ी और दर्शक मौजूद थे।
88 total views, 1 views today