प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो की चर्चित महिला चिकित्सक सह भाजपा नेत्री डॉ रवींद्रउषा सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में घुमघुमकर पोस्टर द्वारा श्रीराम मंदिर अनुष्ठान का प्रचार कर रही है।
इसी क्रम में 6 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, छपरडीह आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर के माध्यम से तथा विभिन्न तबके के रहिवासियों से मिलकर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी स्थित नव निर्मित श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर महिला नेत्री डॉ सिंह द्वारा प्रचार तेज कर दिया गया है।
प्रचार के क्रम में वे 6 जनवरी को अंगवाली गांव के सार्वजनिक धर्म स्थल मंडपवारी चौक, काली मंदिर चौक, नहर चौक, मैथानटुंगरी आदि अनेकों स्थल पर भगवान श्रीराम, हनुमानजी सहित पीएम मोदी, सीएम योगी आदि के चित्रयुक्त पोस्टर दीवारों पर चिपकायी है। इस दौरान भाजपा नेत्री ने कई ग्रामीणों से भी मिलकर आगामी अनुष्ठान के शुभ घड़ी में घर से लेकर मंदिर तक दीपावली जैसा माहौल बनाने तथा धार्मिक अनुष्ठान कराने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर रेलवे की सेवा से सेवानिवृत हुए बुजुर्ग खिरोधर गोप से मिलकर भाजपा नेत्री ने विशेष बातचीत किया। वर्तमान राजनीतिक उथल, पुथल के संदर्भ में भी उनसे जानकारी ली। इस दौरान केंद्र में वर्तमान सरकार की यथावत सत्ता तथा झारखंड में परिवर्तन के संकेत उन्हें कई रहिवासियों ने दिए।
145 total views, 1 views today