एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता सह समाजसेवी प्रकाश कुमार सिंह ने बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के भेड़मुक्का बस्ती का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सिंह ने भेड़मुक्का रहिवासी भाजपा कार्यकर्ता अरविंद साव की सुपुत्री पार्वती कुमारी से मुलाक़ात कर झारखंड अधिविद शिक्षा परिषद (जैक) की 12वीं साइंस की परीक्षा में बेरमो में पहला स्थान एवं बोकारो ज़िला में छठा स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। इस अवसर पर पार्वती के परिजन सहित बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today