प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित राधेश्याम गौशाला के निगरानी करने वाले अंगवाली निवासी लक्ष्मण मिश्रा के पुत्र लड्डू के तृतीय जन्मदिन समारोह में 8 अक्तूबर को भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह शामिल हुई। उन्होंने नन्हें लड्डू को जन्मदिवस की शुभकामना दी।
जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की देर रात गौशाला की संथापिका सह भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह अन्य ग्रामीणों व रिश्तेदारों के संग आयोजन में सम्मिलित हुई। उन्होंने बालक लक्षित उर्फ लड्डू को प्यार भरा आशीष व शुभकामनाएं दी। साथ हीं उपहार दिए।
बता दें कि, उक्त आयोजन में काफी संख्या में गांव के सभ्रांत जनों के अलावा बालक लड्डू के रिश्तेदार आदि उपस्थित होकर जन्मदिन की खुशियों में शामिल होकर लड्डू को ढेर सारा स्नेहाशीष दी तथा दीर्घायु होने की कामना की।
193 total views, 1 views today