रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरिडीह प्रखंड के जैनामोड़ एवं आस पास स्थित होटलो, रेस्टोरेन्टो तथा पार्को मे अनैतिक व्यापार पर रोक लगाने की मांग भाजपा नेता ने की है।
जैनामोड़ एवं आसपास के होटलो, रेस्टोरेन्टो तथा पार्को मे गलत ढंग से आनलाईन कमरा बुक करवाकर चल रहे अवैध देह व्यापार की शिकायत मिलने के आलोक मे भाजपा नेता व् प्रखंड बीस सूत्री कार्रवान्वयन समिति अध्यक्ष सह जैनामोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने रोक लगाने की मांग की है।
सिंह ने बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) एवं एसपी को पत्र भेजकर इसपर रोक लगाने की मांग की है। डीसी को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि बीते कुछ वर्षो से जैनामोड़ एवं आसपास स्थित होटलो, रेस्टोरेन्टो एवं पार्को मे बेरोक टोक के अनैतिक देह व्यापार, वैश्यावृति का धंधा होटल मालिको द्वारा आर्थिक लाभ के लिये किया जा रहा है।
इस धंधे में लिप्त कई सफेदपोस बोकारो जिला के अलावे दूसरे जिले सहित सीमावर्ती राज्य बंगाल से भी महिलाओ एवं पुरुष सेक्स रैकेट के लिए आना जाना लगा रहता है।
उन्होंने 18 जुलाई को उपायुक्त बोकारो के नाम प्रेषित पत्र के माध्यम से कहा है कि इस अवैध धंधे मे स्कूली नाबालिक लड़कियो को बहला फुसलाकर इस दलदल में धकेला जा रहा है।
सिंह ने कहा कि जैनामोड़ छोटा शहर है। यहां के रहिवासी समाजिक परिवेश में अपने परिवार, बाल-बच्चो के साथ शातिप्रिय ढंग से रहते आ रहे है। परन्तु, इस क्षेत्र मे इस प्रकार खुलेआम अवैध देह व्यापार का अनैतिक धंधा से पारिवार का जीवन जीना दुभर होता जा रहा है। इन सभी के घरो के आसपास आपत्तिजनक वस्तुएं इधर- उधर फेंकी रहती है।
इस अनैतिक अवैध देह व्यापार की जानकारी सभी को है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी खबर तक नही है, यह आश्चर्य का विषय है। सिंह ने जनहित मे गोपनीय ढंग से आरोपों की जाँच करवाकर गैर कानूनी धंधे मे शामिल संचालको पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित सभी होटलो, ढाबो, रेस्टोरेन्टो एवं पार्को को सील करने की मांग की है।
249 total views, 1 views today