पैसा के अभाव में कोई बच्ची शिक्षा से वंचित नही रहेगी-प्रकाश
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भाजपा नेता सह शान्ति श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी दक्षिणी पंचायत के पूर्व उप मुखिया भारती कुमारी के निधन की सूचना पाकर 18 जुलाई को उनके आवास पहुंचकर मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए शोक प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि दिवंगत उप मुखिया के परिवार के साथ वे हमेशा खड़ा रहेंगे। भाजपा नेता सिंह स्वर्गीय उप मुखिया के पिता सहित भाई गोविंद टुडू से मिलकर कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की आवश्यकता समझे तो मुझे जरूर बताएं। मनुष्य वही है जो दूसरे मनुष्य के काम आए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है।
इस अवसर पर सिंह उक्त पंचायत की पढ़ी-लिखी बच्चियों से भी मिले। उन्होंने बच्चियों को स्वरोजगार और नौकरी के क्षेत्र में जाने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया। बच्चियों से कहा कि एक टीम बनाकर आगे की पढ़ाई की तैयारी करें। सफलता जरूर मिलेगी। इस कार्य में हमारा सहयोग भी रहेगा। पैसा के अभाव में कोई बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी।
बात-चीत के क्रम में भाजपा नेता सिंह ने कहा कि बेरमो निवासी के दूसरे जगह के अस्पताल मे इलाज के दौरान निघन के पश्चात शव को लाने मे दिक्कत है तो मुझसे अवश्य सम्पर्क करे।
218 total views, 1 views today