भाजपा नेता ने की पत्रकार की पिटाई व् मोबाइल भी तोड़ी

पत्रकार ने थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी, पत्रकारों में आक्रोश

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के पत्रकारों के लिए अब समाचार संकलन करना आसान नहीं रह गया है। आये दिन किसी न किसी पत्रकार की पिटाई से क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यहां प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लगने लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी समाचार चैनल के फुसरो संवादाता विकास कुमार सिंह की 23 सितंबर को दोपहर पूर्व बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष बिनोद महतो ने करगली रेस्ट हाउस के समीप जमकर पिटाई कर दी। Is संबंध में पीड़ित पत्रकार विकास ने बताया कि उसका दोष सिर्फ इतना था कि वह सीसीएल कर्मी की शिकायत पर समाचार संकलन को लेकर जांच पड़ताल करने एक क्वार्टर के पास गया था।

जो क्वार्टर सीसीएल कर्मी बिनोद महतो के नाम आवंटित हुआ है। उसमें अनिल श्रीवास्तव जबरन रह रहे है। जबकि जिसको क्वार्टर आवंटित हुआ है, वह अपने परिवार के साथ उस क्वार्टर में रहने के लिए गया तो मारपीट की स्थिति बन गई।

पत्रकार विकास ने बताया कि जब वह समाचार संकलन का प्रयास शुरू किया और फोटो लेने लगा उस वक्त वहां अनिल श्रीवास्तव के लठैत के रूप में पहुंचे भाजपा नेता विनोद महतो ने उसे फोटो लेने से मना कर दिया।

उसने कहा कि भाजपा नेता के मना करने के बावजूद वह अपनी पत्रकारिता धर्म निभाते रहा और घटना कि फोटोग्राफी करते रहा। जिससे आक्रोशित होकर भाजपा नेता बिनोद महतो ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ हीं उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई। भाजपा नेता की दबंगई सबने देखा।

पीड़ित पत्रकार विकास ने बताया कि उसने इसकी लिखित सूचना बेरमो थाना को दे दी है और भाजपा नेता बिनोद महतो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

इस मामले को लेकर बोकारो जिला के पत्रकारों में काफी आक्रोश है। शीघ्र ही एक डेलिगेशन बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बोकारो के पुलिस पदाधिकारी से मिलकर इस मामले में करवाई करने का आग्रह करेंगे।

Is संबंध में घायल पत्रकार विकास का इलाज कर रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि मरीज को अंदरूनी काफी चोट है। बेहतर इलाज के लिए वे बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

बेरमो थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह मारपीट की है उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *