हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं-कुमार अमित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने 20 जून को बोकारो के सेक्टर वन स्थित विकास नगर में स्थानीय रहिवासियों के साथ बैठक कर दोनो पक्षों से शांति की अपील की।
जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पूर्व भर्रा बस्ती और विकास नगर के रहिवासियों के बीच हुए हिंसक झड़प की घटना घटित हुआ था। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बैठक में भाजपा नेता कुमार अमित ने कहा कि किसी को भी किसी से डरने की ज़रूरत नहीं है।
हर हाल में समाज में कानून का ही शासन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनो पक्षों के आपस में शान्तिपूर्वक बैठने से हीं उनके समस्याओं का समाधान संभव है। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता और न समाज में उसका कोई स्थान होना चाहिए।
भाजपा नेता अमित ने बैठक स्थल से पुलिस पदाधिकारियों को फोन कर तटस्थता पूर्वक इस मामले का निपटारा करने को भी कहा। अमित ने कहा कि पुलिस प्रशासन को भी तटस्थता पूर्वक दोनो पक्षों के बातों को सहृदयता से सुनकर उनके मध्य शांति बहाल करने का प्रयास करना चाहिए।
एक तरफ़ा कार्रवाई से समाज में पुलिस प्रशासन के प्रति असंतोष का भाव उत्पन्न होगा। उन्होंने दोनो पक्षो से समाज में शांति बहाल करने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की।
बैठक में सुमित कुमार, लाल बाबू, भोलन शाह, कमलेश राम, कंचन गुप्ता, जीतेन्द्र राम, अमरेश सिंह, राम स्वरूप, छोटू राय, सच्चिदानंद सिंह, संजय यादव, दीपक, सत्येन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण पाल, सीताराम यादव, विषराजन प्रसाद, शिवलाल प्रसाद आदि सहित सैकड़ो गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
75 total views, 1 views today