एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने 25 नवंबर को बोकारो के सिटी पार्क अखाड़ा में पहलवानों द्वारा आयोजित लिट्टी चोखा पार्टी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की चर्चा की।
इस अवसर पर भाजपा नेता अमित ने पहलवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम राष्ट्र के पुनर्निर्माण का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समाज द्वारा राष्ट्र निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने सभी कार्यक्रमो में खेलों खिलाड़ियों और उनके विकास की हमेशा उल्लेख करते है। अनेकों बार कुश्ती और पहलवानो की भी चर्चा पीएम मोदी ने उक्त कार्यक्रम में की है। भाजपा नेता ने उपस्थित सभी पहलवानों से पीएम के मन की बात कार्यक्रम के आगामी संस्करण को देखने का आग्रह भी किया।
लिट्टी चोखा पार्टी में कुश्ती के विकास और पहलवानो को बेहतर माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान कुश्ती संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, उतील यादव, मृत्युंजय कुमार, रामाशंकर सिंह, पंकज कुमार, मुन्ना, राम विनोद सिंह, चंद्र प्रकाश, संतोष कुमार के अलावे अनेकों गणमान्य उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today