एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra Modi) 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा समर्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा फुसरो नगर परिषद इकाई द्वारा एक अक्टूबर को कई स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान दर्जनों कुआं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया और लोगों के बीच वितरण किया गया। भाजपा फुसरो नगर स्वच्छता प्रभारी दिनेश सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की।
पार्टी द्वारा चिन्हित विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।
इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रमेश स्वर्णकार, श्रीकांत सिंह यादव, सुमित सिंह, अंजनी सिंह सहित दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
188 total views, 1 views today