एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में खासकर बेरमो कोयलांचल में इन दिनों आई फ़्लू के प्रकोप से रहिवासी परेशान हैं।
इससे बचाव को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बेरमो पहुंचकर जैनामोड़, फुसरो और करगली बाज़ार आदि जगहो मे 500 ग्रामीणों और जरूरतमंदों के बीच आई फ्लू से बचने के लिए आई ड्रॉप का नि:शुल्क वितरण किया।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सिंह ने कहा कि आंख को आई फ्लू से बचाने के लिए सावधानी बरतें। आंख को साफ पानी से साफ करें। यदि किसी व्यक्ति या परिवार के किसी सदस्य में आई फ्लू के लक्षण जैसे आंख में हल्का लालीपन हो। ऐसे में उससे दूरी बना कर रखे रहें।
काला चश्मा पहने और आई ड्रॉप का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आई फ्लू से घबराने की बात नहीं है। परहेज और समय पर उपचार से इसका पूर्णत: इलाज संभव है। यह 3-4 दिन में ठीक हो जाता है। लेकिन आई फ्लू होने पर चिकित्सकों से परामर्श करना जरूरी है।
सिंह ने कहा कि वे इस अवसर पर बेरमो विधानसभा क्षेत्र के रहिवासियों साथ हैं और हर संभव सहयोग करते रहेंगे। मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, निवर्तमान महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार, दिनेश राम, रघु विश्वकर्मा, अरूण रवानी, कमलेश यादव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today