प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने 12 मई को एक भेंट में कहा कि उनका संगठन वर्तमान समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दूसरी लहर की व्यापकता को देखते हुए अपनी सेवा भावना को परिपक्व करते हुये काफी तेज कर दिया है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू (Jharkhand Pradesh Director Pavan Sahu) ने राज्य के हर जिले में जाकर कोरोना पीड़ित किसानों से मिलकर मोर्चा की सेवा भावना को उजागर किया है।
प्रदेश महासचिव अर्जुन सिंह ने इस बात पर दुःख ब्यक्त किया कि बोकारो इस्पात संयंत्र के बिक्री विभाग द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन गैस एवं वेंटिलेटर की पर्याप्त आपूर्ति किया जा रहा है, लेकिन बोकारो सहित झारखंड के अन्य जिलों में इस तरह की तत्परता सेल नही दिखा रही है। यह आश्चर्यजनक एवं निंदनीय मुद्दा है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बोकारो सेल की ओर से यह एक सराहनीय कदम है। इसका अर्थ यह नही कि अपने ही राज्य के कोरोना संक्रमित पीड़ितों की पर्याप्त सहायता करने के बजाय उन्हें नजर-अंदाज कर दिया जाए। उन्होंने राज्य सरकार व हरेक जिला प्रशासन से सेल बोकारो के तथाकथित मनमानीपूर्ण रवैये पर हस्तक्षेप कर ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुये राज्य के प्रशिक्षण में शामिल नर्सेस को सेवा में लेकर चिकित्साविहीन ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था को बरकरार रखने की मांग की है।
उन्होंने राज्य भर के कोरोना संक्रमण पीड़ितों के लिये अबतक किसी तरह की गाइडलाइन जारी नही किये जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए आगामी माह से कृषि कार्य में किसानों को लग जाने पर बल दिया। साथ हीं कहा कि बीते वर्ष से कोरोना काल में देश के किसानों की कमर आर्थिक तौर पर टूट चुकी है। इन्हें संभालने के लिए सरकार की ओर से उत्तम बीज सहित आर्थिक मदद सरकार की ओर से की जानी चाहिये।
423 total views, 1 views today