समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार ढुल्लु महतो का किया भव्य स्वागत
एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। गरीब किसान का बेटा हूँ। गरीबों के दुःख दर्द को समझता हूँ। पार्टी ने मुझपर विश्वास जताया है, उसे कार्यकर्ताओं की बदौलत पुरा करने का प्रयास करूंगा। भाजपा समाजहित और राष्ट्रहित को लेकर काम करनेवाली पार्टी है।
उक्त बातें धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवार व् बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने 28 मार्च को कही।
धनबाद जिला के हद में चिटाही स्थित विधायक आवास में 28 मार्च को भाजपा द्वारा लोकसभा उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा को लेकर बड़ी संख्या में उपस्थित विधायक ढुल्लु महतो समर्थकों ने उनका बुके, गुलदस्ता व् माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता में बाघमारा विधायक व् भाजपा धनबाद लोकसभा उम्मीदवार ढुल्लु महतो ने कहा कि वे गरीब किसान का बेटा हैं, इसलिए गरीब गुरबो के दुःख दर्द को अच्छी तरह समझते हैं। महतो ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर एक एक कार्यकर्त्ता चलती है। पार्टी ने मुझपर विश्वास जताया है, उसे कार्यकर्ताओं की बदौलत पुरा करने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा समाज हित व् देश हित में काम करनेवाली पार्टी हैं। कांग्रेस केवल अपने हित में सोंचती है, जबकि झामुमो नेता सिर्फ अपने परिवार के हित में सोंचते है।झारखंड सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आनेवाला समय बताएगा कि यहां लुटेरों की सरकार बनेगी अथवा समाज हित व् राष्ट्र हित की सरकार। यह झारखंड की जनता तय करेगी।
महतो ने भाजपा से पांच बार सांसद रहे गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय द्वारा पाला बदलने तथा धनबाद सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलो के सवाल पर कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गये कार्यों की बदौलत पुरा देश एकबार फिर मोदी को देशहित में प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है, इसलिए इसबार भाजपा प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बनायेगी।
इसमें यदि किसी को उम्मीदवारी नहीं मिल पाता है तो उसे पार्टी गाइडलाइन में रहकर सोंचना चाहिए। यदि इसके बाद भी कोई कार्यकर्त्ता अनर्गल बाते करता है तो उसके बारे में मेरा कुछ नहीं कहना है। पार्टी ही निर्णय लेगी।
146 total views, 1 views today