एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो में लगातार कोरोना वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर 22 जुलाई को कांग्रेस और भाजपा की अगुवाई में एक ही वार्ड में दो स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगवाए गए।
जानकारी के अनुसार नावाखाली पड़ा दुर्गा मंदिर करगली बाजार में भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, विधान चक्रवर्ती, ललन मल्लाह, धीरज पांडेय, मनोज कुमार आदि वैक्सीन लगवाने में सक्रिय रहे।
यहां आरसीएमएस नेता गणेश मल्लाह, युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश भी उपस्थित थे। यहां 150 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया, जबकि यहां भीड़ काफी होने की वजह से कोरोना प्रोटोकॉल कायम नहीं रहा।
इसी वार्ड में दूसरा कैंप एस पी स्कूल करगली बाजार में लगाया गया। जहां फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष ने कैंप लगाने का प्रचार किया। यहां लोगों को वैक्सीन लगवाने में कांग्रेसी नेता उत्तम सिंह, पम्मी सिंह, फुसरो नगर परिषद के उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, वार्ड पार्षद अनिल साव आदि सक्रिय देखे गये।
यहां रहिवासियों ने शांतिपूर्वक ढंग से वैक्सीन लगवाया। इस संबंध में अनिल साव ने बताया कि यहां 180 लोगों को वैक्सीन लगवाया गया।
191 total views, 1 views today