बीजेपी महंगाई रोकने और रोजगार देने में नाकाम-तेजस्वी यादव

दुग्दा फुटबॉल ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह के पक्ष में तेजस्वी यादव की सभा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश की संपत्ति बेचने, महंगाई और बेरोजगारी को न रोक पाने का आरोप लगाया। आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी 17 नवंबर को बोकारो जिला के हद में दुग्दा फुटबॉल ग्राउंड में बेरमो विधानसभा सीट से इंडी गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार महंगाई पर काबू पाने और बेरोजगारों को नौकरी देने में नाकाम रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्यों में सरकार बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी यथा केंद्रीय अणवेशन ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता लालू यादव को जेल भेजा। कहा कि केंद्र के इशारे पर मुझे भी जेल भेजने की कोशिश की जा रही थी।

तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इन धमकियों से नहीं डरेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश में नफरत फैलाती है और हिंदुओं और मुसलमानों को आपस में लड़ाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही, फिर भी यहां के रहिवासी बदहाल हैं।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन रोजगार, महंगाई, शिक्षा और गरीबी जैसे मुद्दों पर काम करता है, जबकि भाजपा नफरत फैलाकर शासन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तब पेट्रोल 60 रुपये प्रति लीटर और गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था। तब भाजपा नेता कहते थे महंगाई डायन खाए जात है। अब यह महंगाई डाइन उनकी भौजाई हो गई है।

तेजस्वी यादव ने केंद्र की अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह गरीब, बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को 4 साल बाद नौकरी से निकाल दिया जाएगा और उन्हें पर्याप्त सरकारी लाभ भी नहीं मिलेगा।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे भाजपा को झारखंड में सरकार बनाने से रोकें और इंडिया गठबंधन को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि भाजपा जनादेश का अपमान करना चाहती है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर दर्जनों कांग्रेस, राजद, झामुमो तथा भाकपा माले नेता सहित हजारों की संख्या में इंडी गठबंधन समर्थक उपस्थित थे।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *