सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। भाजपा उत्तर बिहार में वर्चुअल रैली आयोजित करने के लिए मुजफ्फरपुर में स्टूडियो स्थापित करेगी। कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए वर्चुअल माध्यम से भाजपा चुनाव प्रचार की तैयारी कर रही है। पार्टी के स्टार प्रचारकों की बातों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए स्टूडियों में सभी तकनीकी की व्यवस्था की जाएंगी। भाजपा के जिला मंत्री संजीव झा को वर्चुअल रैली का प्रभारी और पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष अग्रवाल को सह प्रभारी बनाया गया है।
जानकारी देते हुए जिला मंत्री संजीव झा 30 सितंबर को बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इस बार बड़े मैदानों की सभाओं में दर्शकों की संख्या सीमित रखी जाएगी। जहां-जहां भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में रैली व सभाओं को संबोधित करेंगे, वहां से भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
202 total views, 1 views today