मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर (Samastipur) नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे चल रहे शराब जुआ, प्रतिबंधित लॉटरी एवं देह व्यापार के अवैध धंधे को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल 2अप्रैल को नगर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में भाजपा नेता राम बालक (Bhajpa Leader Ram balak) पासवान, मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार राज़, कृष्ण कुमार गुप्ता, अमित कुमार आदि शामिल थे।
थानाध्यक्ष को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में प्रतिबंधित शराब लॉटरी सट्टा एवं देह व्यापार का अवैध धंधा फल फूल रहा है। जिस कारण समाज के सभ्य लोगों को कठिनाई हो रही है। अगर समाज ने इस धंधे का विरोध किया तो उसे झूठे आरोप में फंसाकर पुलिस उठा लेती है। इसका एक उदाहरण बीते एक अप्रैल को बहादुरपुर में देखने को मिला। जिसमे भाजपा के एक जिला मंत्री ने इस अवैध धंधे का विरोध किया तो पुलिस उन्हें झूठे आरोप में घर से उठाकर थाना ले गयी। इस मामले में पूछे जाने पर भाजपा केंद्रीय परिषद सदस्य राम सुमरन सिंह ने बताया कि शहर में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर नगर थानाध्यक्ष से भाजपा के शिष्टमंडल मिलकर एक ज्ञापन देने आए थे पर वो नही हैं। उन्होंने कहा कि शहर में प्रतिबंधित शराब लॉटरी जुआ एवं देह व्यापार का धंधा काफी फल फूल रहा है। जब समाज के लोग इसका विरोध करतें हैं तो अवैध धंधेबाज और पुलिस मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं। अगर पुलिस अपने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाएगी तो भाजपा बाध्य होकर आंदोलन करेगी।
313 total views, 1 views today