रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ भारत अभियान झारखंड प्रदेश संयोजक शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने 5 जुलाई को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में वृक्षारोपण किया।
प्रदेश संयोजक ने इस अवसर पर एक वृक्ष अपनी मां के नाम रोपित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के माध्यम से पूरे झारखंड वासियों को अपनी मां के नाम एक एक वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक मुकुल ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए न सिर्फ आवश्यक हैं, बल्कि यह कहा जा सकता हैं कि पेड़ों के बगैर सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें न सिर्फ जीवनदायी ऑक्सीजन प्राप्त होता हैं, साथ ही साथ पेड़ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए हमें अनेकों प्रदूषणों से जीवन रक्षा करते हैं। आज पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग के संकट से पृथ्वी गुजर रही है। इसलिए सभी को पेड़ लगाने और लगे पेड़ों को बचाने का संकल्प लेना पड़ेगा। यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान के बोकारो जिला सह संयोजक वीरेंद्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के अलावा बोकारो जिला सह संयोजक वीरेंद्र कुमार चौबे, रघुवर प्रसाद, अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, कविता वर्नवाल, पूजा शर्मा, मिथिलेश शर्मा, ललित कुमार, शंकर दत्ता, विकास कुमार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मां की स्मृति में एक एक वृक्ष लगा कर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाया।
81 total views, 1 views today